Annual Festival Festino-2023 @ Prince Lotus Valley, Sikar.


Festino-2023 inaugurated in Prince Lotus Valley.

On the first day, 932 students gave presentations through the platform... The two-day annual festival Festino-2023 began at Prince Lotus Valley CBSE English Medium School, Palawas Road, Sikar.

On the first day of the program, several presentations were given on the stage by 932 students from classes Montessori to class V. The chief guests of the ceremony were Brigadier Bibi Janu and Colonel Veer Singh Jadaun.

The little students enthralled the parents and the audience by giving 38 cultural presentations showing unity in diversity. Ganesh Vandana, Saraswati Vandana, Chick Dance, Come Down, Ramayana Act, School Band Playing, Jisu Flower, Dreamers, Unity in Diversity, If You Believe, Musician's Performance, Baaki Sab First Class Hai, Papa Super Hero, Mua Un Do, performed by the students. Karant Laga Re, Uri Teri Aankhon Se, The Fairytale Ball, Five Elements of Earth, Puppet Dance, Charlie Chaplin, Navratri Act, Mera Wala Dance, Jhoome Jo Pathan, African Cultural Dance, Rangatari, Taekwondo Performance, Jawaan Zindabad, Shaam Shaandaar etc. Presentations were given.

The talents who performed outstandingly in various competitions were honored with Awards of Excellence. In the program, Prince Eduhub Chairman Dr. Piyush Sunda said that primary education is the best time for the mental development of the student. During this period, instead of cramming the subject, there is a need to pay special attention to learn by fun, imagination and thinking skills as well as personality development of the student. During this, he also shared parenting tips with the parents.

On this occasion, Principal Poonam Chauhan presented the annual report of the institution. Also informed the parents about the latest methods and techniques adopted for the all-round development of the students in Prince Lotus Valley. Institutional Director Jogendra Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon and Managing Director Ramakant Swami welcomed the guests at the function.

Dr. Piyush Sunda
(Chairman)

प्रिंस लोटस वैली में फेस्टिनो-2023 का शुभारम्भ. प्रथम दिन 932 विद्यार्थियों ने मंच के माध्यम से दी प्रस्तुतियां...

पालवास रोड, सीकर स्थित प्रिंस लोटस वैली सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव फेस्टिनो-2023 का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के प्रथम दिन कक्षा मोंटेसरी से पांचवीं तक के 932 विद्यार्थियों द्वारा मंच पर अनेक प्रस्तुतियां दी गई। समारोह के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर बीबी जानू एवं कर्नल वीर सिंह जादौन रहे। नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने विविधता में एकता दर्शाते हुए 38 सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अभिभावकों एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, चिक डांस, काम डाउन, रामायण एक्ट, स्कूल बैण्डवादन, जिसू फ्लावर, ड्रिमर्स, यूनिटी इन डाइवर्सिटी, इफ यू बिलिव, म्यूजिशियंस परफोरमेंस, बाकी सब फर्स्ट क्लास है, पापा सुपर हीरो, मुआ उन डो, करंट लगा रे, उड़ी तेरी आंखों से, दी फेयरटेल बाॅल, फाइव एलिमेंट्स ऑफ अर्थ, कठपुतली डांस, चार्ली चैप्लिन, नवरात्री एक्ट, मेरा वाला डांस, झूमे जो पठान, अफ्रीकन कल्चरल डांस, रंगतारी, ताईक्वांडो परफोरमेंस, जवां जिंदाबाद, शाम शानदार आदि प्रस्तुतियां दी गई।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को अवार्ड ऑफ ऐक्सिलेंस द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि प्राइमरी एजुकेशन विद्यार्थी के मानसिक विकास का सर्वश्रेष्ठ समय है। इस दौरान विषय को रटने के बजाय लर्न बाय फन, इमेजिनेशन एवं थिंकिंग स्किल्स के साथ ही विद्यार्थी के पर्सनैलिटी डवलपमेंट पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने अभिभावकों के साथ पेरेंटिंग टिप्स भी साझा की।

इस अवसर पर प्रिंसिपल पूनम चौहान ने संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। साथ ही प्रिंस लोटस वैली में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अपनाई जाने वाली आधुनिकतम विधियों एवं तकनीकों के बारे में अभिभावकों को अवगत करवाया।

समारोह में संस्था निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन एवं प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी ने अतिथियों का स्वागत किया।

डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)