Annual Festival Festino-2023 @ Prince Lotus Valley, Sikar


737 students gave presentations on the second day of Festino-2023 in Prince Lotus Valley.

On the second day of the two-day annual festival Festino-2023 at Prince Lotus Valley CBSE English Medium School, Palawas Road, Sikar, 34 presentations were given on the stage by 737 day-scholar students from classes 6 to 9. The chief guests of the ceremony were Commanding Officer Colonel Ajay Singh, Brigadier Bibi Janu and Colonel Veer Singh Jadaun.

In the programme, students performed Ganpati Stuti, Saraswati Vandana, Shubh Din, Instrumental Musical Performance, Albela Sajan Ayo Re, Coke Studio, Taekwondo Performance, Adiyogi, Tanhaji Act, Sholay RRR, Ek Zindagi, Jhoome Re Gori, Raghupathi Raghav, Chaliya Re, Ramayya. Gave many captivating presentations like Vastavaiya, Lagaan, Bhangra etc. A large number of parents were present in the program. 71 talents who excelled in various competitions were honored with Awards of Excellence.

In the program, Commanding Officer Colonel Ajay Singh said that students should choose some role model in their life. Through various examples, he appealed to the parents to first implement the values and moral values that parents want to see in their children.

Chairman Dr. Piyush Sunda said that there is a great need to develop the ability of students to cope with challenges along with studies. He also appealed to the parents to keep their children away from mobile phones and provide a disciplined environment. Principal Poonam Chauhan and Management Member Shippi Sunda said that in Prince Lotus Valley, special attention is given to the all-round development of students with latest technology.

Institutional Director Jogendra Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon and Managing Director Ramakant Swami welcomed the guests at the function.

प्रिंस लोटस वैली में फेस्टिनो-2023 के दूसरे दिन 737 विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुतियां

पालवास रोड, सीकर स्थित प्रिंस लोटस वैली सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव फेस्टिनो-2023 के दूसरे दिन दिन कक्षा 6 से 9वीं तक के 737 डे-स्कॉलर विद्यार्थियों द्वारा मंच पर 34 प्रस्तुतियां दी गई। समारोह के मुख्य अतिथि कमाडिंग ऑफिसर कर्नल अजय सिंह, ब्रिगेडियर बीबी जानू एवं कर्नल वीर सिंह जादौन रहे।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गणपति स्तुति, सरस्वती वंदना, शुभ दिन, इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिकल परफोरमेंस, अलबेला साजन आयो रे, कोक स्टूडियो, ताईक्वाण्डो परफोरमेंस, आदियोगी, तान्हाजी एक्ट, शोले आरआरआर, एक जिंदगी, झूमे रे गोरी, रघुपति राघव, चलैया रे, रमय्या वस्तावैया, लगान, भांगड़ा आदि अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 71 प्रतिभाओं को अवार्ड ऑफ ऐक्सिलेंस द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कमाडिंग ऑफिसर कर्नल अजय सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन में कोई ना कोई रोल मॉडल चुनना चाहिए। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से अभिभावकों से आह्वान किया कि जो संस्कार एवं नैतिक मूल्य अभिभावक अपने बच्चों में देखना चाहते है, उन्हें सबसे पहले स्वयं पर लागू करें।

चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ-साथ चुनौतियों के साथ मुकाबला करने की क्षमता विकसित करने की महती आवश्यकता है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को मोबाईल से दूर रखने एवं अनुशासित माहौल देने का आह्वान भी किया। प्रिंसिपल पूनम चौहान एवं प्रबंधन सदस्य शिप्पी सुण्डा ने कहा कि प्रिंस लोटस वैली में आधुनिकतम तकनीक के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विषेश ध्यान दिया जाता है।

समारोह में संस्था निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन एवं प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी ने अतिथियों का स्वागत किया।