International GK Olympiad - Won 238 Medals.


Prince Lotus Valley gets record 238 medals in International General Knowledge Olympiad...

Students of Sikar-based CBSE English Medium School Prince Lotus Valley Campus located at Palwas Road and Piprali Circle have performed brilliantly in the International GK Olympiad and won 238 medals. The students have won 1 International Gold Medal, 1 International Silver Medal, 29 Zonal Gold Medals, 4 Zonal Silver Medals, 24 Zonal Bronze Medals, 55 Excellence Gold Medals and 124 other medals. The special achievement is that out of 238 medal winners, 219 students have secured their place in the under 250 international rank of various classes.

There was an atmosphere of excitement in Prince Eduhub after winning 238 medals simultaneously in the national level competitive examination. Prince Eduhub Director Jogendra Sunda, Chairman Dr. Piyush Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon, Managing Directors Ramakant Swamy, Manoj Dhaka, Principal Poonam Chauhan, Sapna Sharma and staff members congratulated the medal winning students and parents.

Dr. Piyush Sunda
(Chairman)

इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलंपियाड में प्रिंस लोटस वैली को रिकाॅर्ड 238 मेडल...

सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस लोटस वैली के पालवास रोड एवं पिपराली सर्किल स्थित कैम्पस के विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल जीके ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 238 मेडल जीते हैं। विद्यार्थियों द्वारा 1 अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक, 1 अंतर्राष्ट्रीय रजत पदक, 29 जोनल स्वर्ण पदक, 4 जोनल रजत पदक, 24 जोनल कांस्य पदक, 55 उत्कृष्टता स्वर्ण पदक और 124 अन्य पदक हासिल किये हैं।

विशेष उपलब्धि है कि इन पदक विजेता 238 में से 219 विद्यार्थियों ने विभिन्न कक्षाओं की अंडर 250 इंटरनेशनल रैंक में अपना स्थान हासिल किया है।

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा में एक साथ 238 मेडल्स जीतने पर प्रिंस एजुहब में उत्साह का माहौल रहा। प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकान्त स्वामी, मनोज ढ़ाका, प्रिंसिपल पूनम चौहान, सपना शर्मा एवं स्टाफ सदस्यों ने पदक विजेता विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाईयाँ दी।

डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)